Pages

Sunday, December 2, 2018

समय का प्रबंधन

समय का प्रबंधन

मैं ज्योति एक बार फिर आपका अपने ब्लॉग पर स्वागत करती हूँ

आजकल समय का प्रबंधन करने के लिए बहुत से तरीके देखने को मिलते हैँ बहुत लोग उसे अपना भी रहे हैँ फिर भी अपने समय का सही प्रबंधन नही कर पाते हैँ कुछ ना कुछ काम छूट ही जाता है
चाहे वो विद्यार्थी हो कामकाजी हो या फिर गृहणी सभी के साथ यह समस्या है समय का प्रबंधन कैसे करें आज मैं इसी बिषय पर चर्चा करुँगी

किसी भी चीज को प्रबंधन करने से पहले हमें उसके महत्व का स्पस्टीकरण होना जरूरी है. जब हम उसके महत्व को समझ लेंगे तब प्रबंधन करना आसान हो जायेगा
जैसे की पैसे के  महत्व को हम सब जानते हैँ उसका उपयोग भी आबश्यकता के अनुसार ही करते हैँ .
फिर समय को लेकर लापरवाही क्यों समय तो पैसे से भी मूल्यवान है कितना भी अमीर क्यों ना हो अपने लिए समय नही खरीद सकता समय एक अनबरत चलने वाली प्रक्रिया है जो सबके  जीवन में समान रूप से आती है या फिर यूँ कहें संपूर्ण पृथ्बी पर सबके पास एक समान कुछ है तो वो समय ही है हमारा समय सही रूप से उपयोग हो इसके लिए समय प्रबंधन की जानकारी होनी जरुरी है

पहले अपनी सारी छूटे हुए कामों को TO DO की सूची में शामिल करें  शुरू शुरू में यह सूची थोड़ा बड़ा होगा. अब अपने दिन के जरूरतों के हिसाब से सूची को तीन भाग में बिभक्त कर लें  यह सबका अलग अलग हो सकता है

जिस काम को आप तुरंत करना चाहते हैँ जिस काम को करने में आपकी मेहनत कम और लाभ की उम्मीद ज्यादा हो उन सभ काम को GREEN LIST में शामिल कर लें मतलब उस काम को करना ही है .जैसे स्वास्थ सम्बन्धी गतिविधि करियर से ज़ुरा हुआ  काम बच्चों की पढ़ाई इत्यादि .

दूसरी सूची YELLOW LIST में आप उन कामों को रखें जिसे दिन के किसी भी समय कर सकते हैँ या फिर दूसरों से भी करबा सकते हैँ जैसे बिजली बिल पे करना घर का छोटा मोटा जरुरी काम करना.

तीसरी सूची RED LIST में आप उन कामों को रखें जो आपके पसंद का हो जैसे की दोस्तों के साथ घूमना सोशल मीडिया पर एक्टिव होना इत्यादि जब आप ग्रीन लिस्ट येलो लिस्ट का काम कर चुके हों तभी अपना समय रेड लिस्ट की गतिबिधियो में लगाएं .
आप  हर सुबह अपने समय प्रबंधन की योजना बनाएं, रात में अपने बनाये गए सूची को देखें की मैं दिनभर का सारा काम सूचीबद्ध तरीके से कर सकी की नही , शुरूशुरू में थोड़ा मुश्किल होगा कुछ समय बाद यह आपकी आदत बन जाएगी.  जब आप समय के साथ चलेंगे तो सफलता तो निश्चित है चाहे वो गृहणी हो विद्यार्थी या नौकरीपेशा हों.
धन्यवाद
अगले ब्लॉग में फिर नये बिषय के साथ उपस्थित होंगे.

2 comments: